Sunday, September 27, 2020

मोदी सरकार की बीमा योजनाओं से कोविड - 19 से जान गंवाने वालों के परिवार को 2 लाख रुपए मिलेंगे? जानिए वायरल मैसेज का सच

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि जिन लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है, उनके परिवार को मोदी सरकारी की दो बीमा योजनाओं के जरिए 2 लाख रुपए मिल सकते हैं।

वायरल मैसेज में कहा गया है कि : यदि आपके किसी परिचित की कोविड-19 से मौत हुई है। तो उनका बैंक स्टेटमेंट चेक करें। अगर बैंक स्टेटमेंट में अप्रैल 2019 से मार्च 2020 के बीच 12 रुपए प्रति माह या 330 रुपए प्रति माह की किश्त कटी है। तो परिवार को सरकारी बीमा के जरिए 2 लाख रुपए की राशि मिलेगी। दावा है कि ये राशि ‘प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना’ (PMJJBY) या फिर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ( PMSBY) के तहत मिलेगी।

और सच क्या है ?

  • PMJJBY और PMSBY के तहत कोरोना से होने वाली मौत पर 2 लाख रुपए राशि मिलती है या नहीं। इसकी पुष्टि के लिए हमने दोनों ही योजनाओं की ऑफिशियल वेबसाइट पर नियम और शर्तें चेक कीं।
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ( PMJJBY ) में प्रति माह 330 रुपए की किश्त जमा करनी होती है। बीमा एक साल का होता है, साल पूरा होने पर इसे रिन्यु कराना होता है। इस बीमा योजना के तहत किसी भी कारण से बीमा धारक की मौत होने पर उत्तराधिकारी को 2 लाख रुपए की राशि मिलने का प्रावधान है।
  • चूंकि किसी भी कारण से मौत होने पर राशि मिलने का प्रावधान है। तो जाहिर है कोरोना संक्रमण से मौत होने पर भी PMJJBY के तहत 2 लाख रुपए मिलेंगे। हालांकि, ये बीमा 18 वर्ष से 55 वर्ष की आयु के लोगों का ही होता है। यानी अगर मृतक की उम्र 55 वर्ष से ज्यादा है तो परिवार को कोई राशि नहीं मिलेगी। वायरल मैसेज में इस शर्त के बारे में नहीं बताया गया है।
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ( PMSBY) में एक्सीडेंट से मौत होने ( एक्सीडेंटल डेथ) या फिर एक्सीडेंट से विकलांग होने की सूरत में क्लेम की राशि मिलती है। 18 से 70 वर्ष की आयु के लोग यह बीमा करा सकते हैं। इसमें सिर्फ 13 रुपए सालाना किश्त देनी होती है। पड़ताल के अगले चरण में हमने ये पता लगाना शुरू किया कि आखिर बीमा कंपनियां दुर्घटनाओं से होने वाली मौत (एक्सीडेंटल डेथ) किसे मानती हैं। क्या कोविड-19 को एक्सीडेंटल डेथ माना जाएगा ?
  • देश भर की बीमा कंपनियों को रेगुलेट करने वाली संस्था, इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( IRDAI) की ऑफिशियल वेबसाइट से पता चलता है कि : सिर्फ ऐसी चोट से होने वाली मौत को एक्सीडेंटल डेथ माना जाता है, जिसके इलाज के लिए सर्जरी की जरूरत हो। जाहिर है कोविड-19 से होने वाली मौत को एक्सीडेंटल डेथ नहीं माना जाएगा।
  • पड़ताल से स्पष्ट होता है कि वायरल हो रहे मैसेज में जिन 2 योजनाओं का जिक्र है। उनमें से एक योजना में ही कोविड-19 से होने वाली मौत पर परिवार को बीमा राशि मिल सकती है, उसमें भी कुछ शर्तें हैं। दूसरी योजना में कोरोना से होने वाली मौत पर क्लेम मिलने का कोई प्रावधान नहीं है। वायरल मैसेज भ्रामक है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fact Check: Modi government's insurance schemes will give 2 lakh rupees to the family of those who lost their lives from Kovid-19? Know the truth of viral message


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36bWImV
https://ift.tt/3kQuEty

Quirky ways to wear neon like Bollywood men

Neon has been one of the hottest trends of the season! From runways to celebrity style diaries, fluorescent clothes and accessories are just making fashion more fun. While we keep spotting Bollywood divas in funky shades, the men are always making a case for this pop-colour trend.

from LifeStyle - Latest Lifestyle News, Hot Trends, Celebrity Styles & Events https://ift.tt/3j4h5pQ
https://ift.tt/2Hwz4Y1

Tesco, Asda, Sainsbury's, Waitrose, Morrisons and Iceland recall lasagne and fruit sherbet



TESCO, Asda, Sainsbury's, Waitrose, Morrisons and Iceland are recalling a number of foods including lasagne and fruit sherbets. Which products are being recalled?

from Daily Express :: Food Feed https://ift.tt/2EAFww2
https://ift.tt/2S5n4Pu

Hair loss treatment: Breakthrough research links one ingredient to hair growth



HAIR LOSS research is breaking new ground, as more and more people are interested in this area of development. Are we one step closer to hair regenerative therapy?

from Daily Express :: Health Feed https://ift.tt/36aS7kV

थकान, बढ़ते वजन और सायटिका के दर्द से जूझ रहे हैं तो शलभासन करें, यह पैरों की चर्बी घटाता है और हाजमा दुरुस्त रखता है

पीठ दर्द, थकान और बढ़ते वजन से परेशान हैं तो शलभासन करना फायदेमंद है। शलभ एक संस्कृत का शब्द है जिसका हिंदी में अर्थ है पतंगा या टिड्डा। शलभासन सायटिका एवं पीठ के निचले हिस्से में हो रहे दर्द से राहत देता है। यह पाचन को बेहतर बनाने के साथ मांसपेशियों को आकार देता है।

ऐसे करें आसन

  • शलभासन करने के लिए सबसे पहले आपको मकरासन की मुद्रा में आना होगा। जमीन पर पेट के बल लेट जाएं और अपने पैरों को एक दूसरे से दूर रखें।
  • अपने माथे को अपनी हथेलियों पर रखें। अब मकर आसन से आगे बढ़ते हुए अपने दोनों पैरों को आपस में जोड़ लें।
  • अब दोनों हाथों को शरीर के समीप इस तरह रखें कि दोनों हथेलियां आसमान की ओर हों और आपकी ठोड़ी ज़मीन पर हो।
  • गहरी सांस लेते हुए सिर्फ अपने कूल्हों के सहारे पैरों को ज़मीन से उपर उठाएं।
  • अपने पैरों को उतना ही उपर उठाएं जितना आप अपने घुटनों को बिना मोडे़ उठा सकें।
  • आप पैरों को उपर उठाए रखने के लिए अपनी बाहों का सहारा ले सकते हैं जिससे आप अपने शरीर को स्थिर रख सकें।
  • अब सामान्य रूप से सांस लें और छोड़ें और 10-20 सेकंड तक आराम से रहें।
  • 10-20 सेकंड तक इस आसान में रहने के बाद धीरे-धीरे सांस छोड़ते हुए अपने पैरों को ज़मीन पर लाएं।
  • अब कुछ समय तक मकरासन में आने के बाद आराम करें।

योग विशेषज्ञ डॉ. नीलोफर से जानिए इसके फायदे-

  • पीठ दर्द से दिलाएगा आराम: यह आसान सायटिका एवं पीठ के निचले हिस्से में हो रहे दर्द से राहत दिलाता है।
  • मांसपेशियों को देगा आकार: यह आसन कूल्हों और कूल्हों के आस-पास की मांसपेशियों को आकार देता है।
  • वज़न होगा कम: शलभासन को नियमित रूप से करने पर जांघों की चर्बी घटती है और वजन कम होता है।
  • पाचन क्रिया में आएगा सुधार: यह आसन पेट के लिए लाभकारी है और पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है।
  • थकान होगी दूर: शलभासन आपके मानसिक तनाव और थकान को भी दूर करता है।

ये बातों ध्यान रखें

  • गर्भवती महिलाओं, पेप्टिक अल्सर, हर्निया, हाई बीपी और हृदय के रोगियों को यह आसन नहीं करना चाहिए।
  • अगर आपकी पीठ के निचले हिस्से में बहुत दर्द हो तो इस आसन को सावधानी से करना चाहिए।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Yoga For Back Pain: Know Which Asana Is Good For Chronic Low Back Pain?


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2G9gVyW
https://ift.tt/30fptLY

Would you like to feel nine years younger? One activity could help you live longer



HOW TO live longer: Get more out of life by feeling as though you're nine years younger. Not possible, the nay-sayers might say, but it's true. Here's how.

from Daily Express :: Health Feed https://ift.tt/3j8Bjik

High blood pressure symptoms: Your eyes could indicate you’re suffering from hypertension



HIGH blood pressure can be notoriously difficult to spot without a sphygmomanometer. Yet, there is a mark in your eye indicating you have the condition. What is it?

from Daily Express :: Health Feed https://ift.tt/346YB1C

In a Book About Trauma, She Hopes to Show What Survival Looks Like

Fariha Róisín has been working on her debut novel, “Like a Bird,” for 18 years, a process she says has been key to her own healing.

from NYT > Health https://ift.tt/36b4cXB
https://ift.tt/eA8V8J

In a Book About Trauma, She Hopes to Show What Survival Looks Like

Fariha Róisín has been working on her debut novel, “Like a Bird,” for 18 years, a process she says has been key to her own healing.

from NYT > Health https://ift.tt/36b4cXB
https://ift.tt/eA8V8J

Kate Middleton places a hand on her stomach and beams at children amid pregnancy rumours



KATE MIDDLETON, 38, is the wife of Prince William, also 38, and the Duchess of Cambridge. Yesterday the couple and their children Prince George, seven, Princess Charlotte, five, and Prince Louis, two, met David Attenborough. Some have suggested Kate is pregnant. What does a body language expert say?

from Daily Express :: Life Feed https://ift.tt/309QfFe
https://ift.tt/3cEmMZ9

Are you drinking too much during this coronavirus pandemic?



CORONAVIRUS has had people cooped up in their homes more than ever this year. Some had to shield, others needed to self-isolate, then there was lockdown. Is the nation turning to the bottle to cope this year?

from Daily Express :: Health Feed https://ift.tt/3i0TLIk

एक दिन में आए 88,600 नए मामले, जानें कितने लोगों ने तोड़ दिया पिछले चौबीस घंटे में दम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में लगभग 88,600 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. इस दौरान 1,124 लोग दम तोड़ चुके हैं.

from Zee News Hindi: Health News https://ift.tt/3i51d5i
https://ift.tt/eA8V8J

In conversation with plus-size model Neha Parulkar

When India hosted its very first plus-size fashion show, Neha Parulkar strutted down the runway with full poise and confidence. Now, a plus-size model and a body-positivity influencer, Neha has been walking the ramp for four years now. While the world is still getting ready for plus-size fashion and models, Neha is all set to break the stereotypes.

from LifeStyle - Latest Lifestyle News, Hot Trends, Celebrity Styles & Events https://ift.tt/333Tsbk
https://ift.tt/2EG0t94