from LifeStyle - Latest Lifestyle News, Hot Trends, Celebrity Styles & Events https://ift.tt/3jftXKm
https://ift.tt/396xmGN
कोलम्बिया के बोगोटा में सोशल डिस्टेंसिंग पालन कराने का अनोखा तरीका ढूंढा गया है। यहां के लोगों ने हमिंगबर्ड की तरह दिखने वाले कपड़े पहने और लोगों को जागरूकता का संदेश दिया। इस मुहिम में शामिल लोग शहर के कोने-कोने में पहुंचे और पंख फैलाकर बताया कि इतनी ही दूसरी एक से दूसरे इंसान के बीच होनी चाहिए।
सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस मुहिम की शुरुआत हाल ही में बोगोटा के मेयर क्लॉडिया लोपेज ने की।
सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब होता है एक-दूसरे से दूर रहना ताकि संक्रमण के ख़तरे को कम किया जा सके।