Saturday, September 12, 2020

कोरोना से संक्रमित होने पर कैसी दिखती है कोशिकाएं, वैज्ञानिकों ने जारी की इसकी तस्वीर, लाल गुच्छे के रूप में नजर आए सैकड़ों कोरोनावायरस

कोरोना से संक्रमित होने पर कोशिकाएं कैसी दिखती हैं, इसकी तस्वीर अमेरिकी शोधकर्ताओं ने जारी की है। वैज्ञानिकों ने लैब में इंसान की ब्रॉन्कियल एपिथीलियल कोशिकाओं में कोरोना को इंजेक्ट किया। इसके बाद कोशिकाओं में फैलने वाले कोरोना की तस्वीरों को कैप्चर किया। कोशिकाओं में लाल रंग वाली संरचना कोरोनावायरस की है। यह कोशिकाओं पर बढ़ते हुए गुच्छे के रूप में दिख रहा है।

अमेरिका के यूएनसी स्कूल ऑफ मेडिकल लेबोरेट्री ऑफ कैमिल एहरे की रिपोर्ट मुताबिक, ये तस्वीर सांस नली में संक्रमण की हैं। सांस की नली में कोरोना का संक्रमण कैसे बढ़ता है, इससे समझा जा सकता है। ये तस्वीरें न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित हुई हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus Infection Photos, Covid-19 Cells Updates In Pictures; What It Looks Like When Infected With Corona


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33l11cO
https://ift.tt/2ZqBde7

No comments:

Post a Comment

Thanks