Saturday, July 18, 2020

Swollen feet: How to get rid of swollen feet - does drinking water help?



SWOLLEN FEET, ankles and legs are common, but persistent swelling is painful. Here's all you need to know about swollen feet and how to get rid of them.

from Daily Express :: Health Feed https://ift.tt/2WAQpUC

Lung cancer symptoms: The sign when it comes to dinner you could have the deadly disease



LUNG cancer can be a life-threatening disease. Early diagnosis and treatment is critical in securing the highest chances of a full recovery. Dinnertime could be very revealing.

from Daily Express :: Health Feed https://ift.tt/2CJDWXu

वैक्सीन का सबसे पहला डोज पटना एम्स में दिया गया, देश में 12 अस्पतालों में 375 लोगों पर ट्रायल की प्रक्रिया शुरू

देश की पहली कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू हो गया है। पहले दौर के ट्रायल में 375 लोगों को इसमें शामिल किया गया है। भारत बायोटेक की वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल की प्रक्रिया 15 जुलाई को शुरू हो गई। देश के 12 बड़े हॉस्पिटल्स में ट्रायल कराया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रायल में शामिल कुछ लोगों को वैक्सीन दी जाएगी और कुछ लोगों को सामान्य इलाज दिया जाएगा, इसकी तुलना के आधार पर पता चलेगा वैक्सीन कितनी प्रभावी है। जानिए देश में ट्रायल का हाल

यहां शुरू हुआ पहले चरण का ट्रायल
वैक्सीन के ट्रायल के लिए आईसीएमआर ने देश 12 हॉस्पिटल्स का चयन किया है। इनमें एम्स-दिल्ली, एम्स पटना, किंग जॉर्ज हॉस्पिटल-विशाखापटनम, पीजीआई-रोहतक, जीवन रेखा हॉस्पिटल-बेलगम, गिलुरकर मल्टीस्पेशिएलिटी हॉस्पिटल-नागपुर, राना हॉस्पिटल-गोरखपुर, एसआरएम हॉस्पिटल-चेन्नई, निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज-हैदराबाद, कलिंगा हॉस्पिटल-भुवनेश्वर, प्रखर हॉस्पिटल-कानपुर और गोवा का एक हॉस्पिटल भी शामिल है।

एम्स पटना : देश में वैक्सीन का पहला डोज एम्स में दिया गया, अगला डोज 14 दिन बाद
ह्यूमन ट्रायल की सबसे पहली शुरुआत पटना एम्स से हुई। देश में सबसे पहले वैक्सीन का डोज यहां के एक युवक को दिया गया। एम्स के एमएस डॉ. सीएम सिंह का कहना है कि वैक्सीन की देखरेख के लिए टीम बनाई गई है। टीम में 30 साल के युवक पर वैक्सीन का ट्रायल किया है। उसे हाफ एमएल का डोज देने के बाद 4 घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा गया। 7 दिन बाद असर जानने के लिए दोबारा बुलाया गया है। उसे अगला डोज 14 दिन बाद दिया जाएगा। यहां वैक्सीन का ट्रायल कुल 50 लोगों पर होगा। बाकी लोगों को मेडिकल टेस्ट के बाद ट्रायल में शामिल किया जाएगा।

पीजीआई रोहतक : तीन वॉलंटियर्स को 3 माइक्रोग्राम की डोज दी गई, 7 दिन तक होगी मॉनिटरिंग
यहां शुक्रवार से ट्रायल की शुरुआत हुई। ट्रायल में 3 वॉलंटियर शामिल किए गए। ये सॉफ्टेवयर इंजीनियर, शॉप कीपर और सोशल वर्कर हैं। इनके बाएं हाथ में वैक्सीन की 3 माइक्रोग्राम की डोज दी गई। डोज देने के बाद फार्माकोलॉजी विभाग की प्रोफेसर व प्रिंसिपल इन्वेस्टीगेटर डॉ. सविता वर्मा, को-इन्वेस्टीगेटर स्टेट नोडल अधिकारी डॉ. ध्रुव चौधरी व कम्युनिटी विभाग के प्रोफेसर डॉ. रमेश वर्मा की मौजूदगी में तीन घंटे तक मॉनीटरिंग की गई।

कोई साइड इफेक्ट न दिखने पर तीनों वॉलंटियर्स को फिलहाल घर भेज दिया गया है। क्लीनिकल ट्रायल कमेटी के सदस्य सात दिन तक तीनों का लगातार फॉलोअप करेंगे। हाथ में जहां पर वैक्सीन को लगाया गया है वहां पर दर्द, सूजन व सुन्न होने के लक्षण तो नहीं है। सिर दर्द, चक्कर आना, उल्टी आने सहित अन्य कई बिंदुओं पर सात दिन तक मॉनिटरिंग की जाएगी। शुक्रवार को 10 और वॉलंटियर्स की स्क्रीनिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई।

निम्स हैदराबाद : दो लोगों का चयन हुआ, 20 अन्य वॉलंटियर्स ने ट्रायल के लिए हामी भरी
हैदराबाद के निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के मुताबिक, 2 वॉलंटियर्स को ट्रायल के लिए फाइनल किया गया है। उनके सैम्पल वेरिफिकेशन के लिए दिल्ली भेजे गए हैं। अप्रवूल मिलते ही ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा। दो वॉलंटियर्स में एक को वैक्सीन और दूसरे को सामान्य ट्रीटमेंट दिया जाएगा। 24 घंटे लगातार इनकी निगरानी होगी। ट्रायल शुरू होने के 10 दिन के अंदर वैक्सीन का सेफ्टी लेवल चेक किया जाएगा।

तीन महीने सिर्फ ट्रायल में लगेंगे
देश में शुरू हुए वैक्सीन के पहले ह्यूमन ट्रायल में करीब एक महीना लगेगा। ट्रायल के बाद सामने आए आंकड़ों को ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया के पास भेजा जाएगा। इसके बाद अगले चरण के ट्रायल की मंजूरी मिलेगी। सीधे तौर पर समझें तो वैक्सीन के पहले और दूसरे चरण के ट्रायल में करीब 3 महीने लगेंगे।

वॉलंटियर्स को एंटीबॉडी टेस्ट से गुजरना होगा
पहले चरण के इस चरण में वैक्सीन की डोज कम रखी जाएगी तो और जांचा जाएगा कि इससे वॉलंटियर्स को किसी तरह कोई खतरा तो नहीं है। इसके साइड-इफेक्ट क्या हैं। इस चरण को 'सेफ्टी एंड स्क्रीनिंग' नाम दिया गया है। आईसीएमआर के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, ट्रायल के लिए एक नया प्रोटोकॉल जोड़ा गया है। अब आईसीएमआर इसमें शामिल होने वाले वॉलंटियर्स का एंटीबॉडी टेस्ट भी होगा। यह इस बात को जानने में मदद करेगा कि ट्रायल में शामिल होने वाले वॉलंटियर्स को भविष्य में कोरोना का संक्रमण होगा या नहीं।

देश में कौन-कौन बना रहा वैक्सीन
देश की 7 फार्मा कम्पनी वैक्सीन पर काम कर रही हैं। इनमें भारत बायोटेक ऐसी पहली कम्पनी है जिसे ड्रग कंट्रोलर की ओर से इंसानों पहले और दूसरे चरण के वैक्सीन ट्रायल का अप्रवूल मिला है। भारत बायोटेक के अलावा दूसरी भारतीय कम्पनी जायडस कैडिला को ट्रायल के लिए अप्रूवल मिल चुका है। कम्पनी का कहना है कि हमने वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू कर दिया है। वॉलिंटियर्स को पहले चरण के लिए वैक्सीन के डोज दिए जा रहे हैं।
फार्मा कम्पनी जायडस कैडिला ने वैक्सीन ZyCoV-D को अहमदाबाद के वैक्सीन टेक्नोलॉजी सेंटर विकसित किया है। कम्पनी के मुताबिक, हमारा लक्ष्य 1 हजार से अधिक लोगों को क्लीनिकल ट्रायल करने का है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bharat Biotech COVAXIN Trial Update | Coronavirus Vaccine Trial In India Latest News: India Covid-19 vaccine, Testing starts on 375 people


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32vywdF
https://ift.tt/2ODMRMV

Arthritis and tomatoes: Why are tomatoes bad for arthritis? Truth exposed



TOMATOES AND ARTHRITIS don't mix, apparently. Why are tomatoes bad for arthritis?

from Daily Express :: Health Feed https://ift.tt/3jjpRRe

Coronavirus symptoms update: The most common sign in COVID-19 patients according to study



CORONAVIRUS symptoms include a cough, fever, and a loss of smell or taste. Now one tell-tale sign of the disease trumps them all, according to a new study. What is it?

from Daily Express :: Health Feed https://ift.tt/2DYt34V

French toast recipe: How to make the classic french toast



WEEKEND MORNINGS were made to be enjoyed with French toast - what better way to start your day. Here's how to make the classic French toast.

from Daily Express :: Food Feed https://ift.tt/3hgT911
https://ift.tt/2WyWpNt

Friday, July 17, 2020

Most COVID patients have one of these symptoms

While coronavirus is a virus which attacks the respiratory system, it induces a host of symptoms in patients ranging from flu-like symptoms, immune disorders, muscle pain and aches.

from LifeStyle - Latest Lifestyle News, Hot Trends, Celebrity Styles & Events https://ift.tt/3jftXKm
https://ift.tt/396xmGN

5 things guys find attractive about women

Relationships are not entirely based on external appearances, and therefore other thing such as personality, wittiness and self-esteem, have a lot to do with attracting men. That being said, here are 5 things that men find attractive in a women, other than their appearance.

from LifeStyle - Latest Lifestyle News, Hot Trends, Celebrity Styles & Events https://ift.tt/395tdTq
https://ift.tt/2OAdMcp

4 natural ways to get healthier nails

Ever wondered, what is the secret behind healthy nails? If you’re thinking it lies in the expensive manicure treatments at beauty salons, then you’re only partially correct. But most of us cannot afford such professional care all the time and must look for other alternatives. That being said, there are many natural ingredients and ways to rid yourself of unchipped and brittle nails.

from LifeStyle - Latest Lifestyle News, Hot Trends, Celebrity Styles & Events https://ift.tt/3hfcHDk
https://ift.tt/3eNn9jP

Anushka's go-to hairstyle for saris

Bollywood actress Anushka Sharma won the internet with her wedding looks. From her pastel wedding lehenga to fresh flower bun, the actress impressed everyone with her minimalistic wedding looks. Over the years, she has showcased some of the most beautiful saris from her wedding trousseau. And, when it comes to her sari hairdos, she loves to keep it simple and fuss-free!

from LifeStyle - Latest Lifestyle News, Hot Trends, Celebrity Styles & Events https://ift.tt/396bueq
https://ift.tt/32wqAZG

Are you eating enough protein?

As per the findings of a recent study only 3 per cent Indians realise the importance of having sufficient protein in their diet. Most think it is 'difficult' to digest!

from LifeStyle - Latest Lifestyle News, Hot Trends, Celebrity Styles & Events https://ift.tt/2WxZNbw
https://ift.tt/30iBtLM

What are celebs reading this July?

From Sonam Kapoor Ahuja, Sonali Bendre to Oprah and Reese Witherspoon, there are many celebs who are also avid readers and they inspire others to do the same.

from LifeStyle - Latest Lifestyle News, Hot Trends, Celebrity Styles & Events https://ift.tt/3jaaCKo
https://ift.tt/2BfPP7i

Happy Sawan Shivratri 2020: SMS, Best Quotes, Images, Wallpapers, Facebook Status and WhatsApp Messages

Happy Sawan Shivratri 2020: Like every year, Lord Shiva devotees are gearing up to celebrate Sawan Shivratri with their families. While the Hindu festival is celebrated with grandeur every year, the COVID19 pandemic has restricted the celebrations this time. On this day, Kawariyas or pilgrims bring back water from the River Ganges and offer the holy water on Lord Shiva’s idol or shivling. They seek blessings of Lord Shiva and celebrate the festival with full enthusiasm. Married women pray for the long life of their husbands and children, while unmarried women offer prayers for a happy life ahead. 

from IndiaTV Lifestyle: Google News Feed https://ift.tt/2CIrI1s
https://ift.tt/2DOFSOU