
CORONAVIRUS studies have revealed what blood types make people more prone to contracting coronavirus as well as experiencing severe symptoms.
from Daily Express :: Health Feed https://ift.tt/3fFneXL
कोलम्बिया के बोगोटा में सोशल डिस्टेंसिंग पालन कराने का अनोखा तरीका ढूंढा गया है। यहां के लोगों ने हमिंगबर्ड की तरह दिखने वाले कपड़े पहने और लोगों को जागरूकता का संदेश दिया। इस मुहिम में शामिल लोग शहर के कोने-कोने में पहुंचे और पंख फैलाकर बताया कि इतनी ही दूसरी एक से दूसरे इंसान के बीच होनी चाहिए।
सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस मुहिम की शुरुआत हाल ही में बोगोटा के मेयर क्लॉडिया लोपेज ने की।
सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब होता है एक-दूसरे से दूर रहना ताकि संक्रमण के ख़तरे को कम किया जा सके।