from LifeStyle - Latest Lifestyle News, Hot Trends, Celebrity Styles & Events https://ift.tt/32f3aHM
https://ift.tt/2OgOqQH
पूरी दुनिया को आसान तरीके से समझाने के लिए अमेरिका के 100-पीपुल फाउंडेशन ने एक प्रयोग किया। फोटोग्राफर कोरोलिन जोन्स और फिल्ममेकर इजाबेल की मदद से सादुरनी की मदद से एक मॉडल तैयार किया। 7.5 अरब वाली दुनिया की आबादी को 100 लोगों का एक गांव माना। इसके आधार पर बताया दुनिया में कितने लोग कौन सा धर्म मानते हैं, कितने लोग कौन सी भाषा बोलते हैं। कितने लोग ओवरवेट हैं और कितने सामान्य हैं।
जैसे दुनियाभर में 60 एशियन, 16 अफ्रीकन, 14 अमेरिकन और 10 यूरोपियन हैं। धर्म के आधार पर समझें तो 31 ईसाई, 23 मुस्लिम, 15 हिन्दू, 7 बौद्ध और 24 अन्य धर्म से जुड़े हैं। 100-पीपुल फाउंडेशन स्टूडेंट्स के लिए काम करती है जो दुनिया के कठिन विषयों को आसान भाषा में समझाने के लिए जाना जाता है। फाउंडेशन ने जो आंकड़े जारी किए उसे तस्वीरों से समझिए...
शाम को 6 बजे ही वॉयलिन का सुरीला संगीत कोरोना मरीजों में कानों तक पहुंचताऔर उनका तनाव दूर हो जाता है। कुछ समय के लिए ही सही मरीज अपनी बीमारी और स्टाफ थकान को भूलकर राहत महसूस करते हैं। यह नजारा चिली की राजधानी सेंटियागो के एल-पिनो हॉस्पिटल में हफ्ते में दो बार दिखता है। 26 साल की नर्स डमारिस सिल्वा अपनी ड्यूटी खत्म होने के बाद क्रिटिकल केयर यूनिट में वॉयलिन लेकर पहुंचती हैं। तार छेड़ते ही गैलरी में मधुर संगीत गूंजने में लगता है।
मैं लोगों से उम्मीदें बांट रही हूं
डमारिस सिल्वा कहती हैं, कोरोनाकाल में मैं लोगों से स्नेह, विश्वास और उम्मीदें बांट रही हूं। मेरे वॉयलिन से निकला संगीत सिर्फ एक गाना नहीं है यह उससे बढ़कर है क्योंकि जब भी मैं इसे बजाती हूं तो यह आवाज सीधे मेरे दिल से निकलती है।
कई घंटों तक बजाती हैं वॉयलिन
सिल्वा हफ्ते में दो बार कोरोना मरीजों के बीच पहुंचती हैं और घंटों वॉयलिन बजाती हैं। इसके साथ वह मरीजों के लिए लेटिन सॉन्ग भी गाती हैं। वह बताती हैं कि जैसे ही मरीज को गाने सुनाई पड़ते हैं उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। वह अंदर से खुशहो जाते हैं। सिल्वा की कलीग नर्स जोज लुइस कहती हैं कि वह मरीजों के लिए जो कुछ भी कर रही हैं, यह बेहद खूबसूरत है।
तालियां बजाते हैं मरीज और स्टाफ
हॉस्पिटल में काम करने वाली एक अन्य नर्स के मुताबिक, जब सिल्वा गैलरी में आती हैं तो मरीज उनका गाना सुनकर तालियां बजाते हैं। इनकी यह पहल मरीजों और स्टाफ दोनों के लिए काफी सुखद है और जोश भरने वाली है। वह सही मायने में इंसानियत का अद्भुत उदाहरण हैं।
नर्सों के पास दोहरी जिम्मेदारी
हॉस्पिटल में नर्स दोहरी जिम्मेदारी निभा रही हैं। ये इलाज के साथ मरीजों के लिए मॉरल सपोर्ट का भी काम कर रही हैं। नर्स मिशेल वॉघान रिचमॉन्ड के सेंट मैरी हॉस्पिटल में काम करती है। मिशेल और उनकी कलीग मरीजों के लिए स्पेशल टैडी वियर बनाती हैं। इसके अलावा उनके परिजनों से ऑडियो मैसेज रिकॉर्ड कर मरीजों को सुनाती हैं ताकि उनका तनाव कम हो।
कोरोना के मामलों में छठवें नम्बर पर चिली
कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों से चिली छठे नंबर पर है, जहां संक्रमण के 3 लाख से अधिक मामले पाए गए हैं। यहां 2 लाख 71 हजार लोग कोरोनावायरस से रिकवर हो चुके हैं। रिकवर हो चुके हैं।