HIGH blood pressure risk could be lowered by making some diet or exercise changes. You could lower your chances of developing deadly hypertension symptoms and signs by doing these five easy exercises at home. Should you change your gym workout routine to prevent high blood pressure?
from Daily Express :: Health Feed https://ift.tt/3eBVrXF
BREAST cancer is the most common type of cancer in the UK, and for many breast cancer patients, surgery is carried out to remove the cancerous lump in the breast or the whole breast. For those on their road to recovery, nipple tattooing could be something to consider.
from Daily Express :: Health Feed https://ift.tt/3g0yaPs
STOP smoking: Anyone who has ever tried to kick the habit will know how difficult quitting can be. With many of us aware of our own health than ever before, could, could hypnosis be the answer?
from Daily Express :: Health Feed https://ift.tt/31hnc41
ब्रिटेन के शोधकर्ताओं ने हर्ड इम्युनिटी पर नया दावा पेश किया है। उनका कहना है कि कोरोना से लड़ने में लोगों की हर्ड इम्युनिटी का स्तरजितना पहले सोचा गया था यह उससे भी नीचे गिर सकता है। यानी लोगों के समूह में रोगों से लड़ने की क्षमता कम हो सकती है। हर्ड इम्युनिटी का मतलब होता है एक पूरे झुंड याआबादी की बीमारियों से लड़ने की सामूहिक रोग प्रतिरोधकता पैदा हो जाना। जैसे चेचक, खसरा और पोलियो के खिलाफ लोगों में हर्ड इम्युनिटी विकसित हुई थी।
हर्ड इम्युनिटी गिरने का कारण लोगों को मिलना-जुलना
रिसर्च करने वाली नॉटिंग्घम यूनिवर्सिटी केशोधकर्ता फ्रैंक बॉल के मुताबिक, इम्युनिटी के लिए आबादी में मौजूद हर एक इंसान को वैक्सीन लगना जरूरी है। रिसर्च के दौरान सामने आया कि हर्ड इम्युनिटी गिरने का स्तर लोगों की एक्टिविटी है न कि उनकी उम्र। महामारी के दौरान भी लोग एक-दूसरे से मिल रहे हैं, इसलिए इन्हें संक्रमित होने का खतरा ज्यादा है। इस तरह आबादी में जितना ज्यादा संक्रमण फैलेगा हर्ड इम्युनिटी का स्तर घटेगा।
अलग-अलग उम्र के लोगों और उनकी गतिविधि का विश्लेषण किया गया
शोधकर्ताओं का कहना है कि वैक्सीन लगने के बाद जब धीरे-धीरे बड़े समूह में किसी बीमारी से लड़ने की रोग प्रतिरोधकक्षमता विकसित हो जाती है तो संक्रमण की कड़ी टूटने लगती है।
लोगों के समूहों में हर्ड इम्युनिटी घटेगी या बढ़ेगी इसे समझने के लिए शोधकर्ताओं एक मैथमेटिकल मॉडल का इस्तेमाल किया। इसमें अलग-अलग उम्र के लोग और उनकी सामाजिक गतिविधि वाले लोगों को शामिल किया गया। रिसर्च में पाया गया कि लोगों में हर्ड इम्युनिटी का स्तर 60 से घटकर 43 फीसदी तक जा सकता है।
विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति देखकर 60 से 85 प्रतिशत आबादी में प्रतिरक्षा आने के बाद ही हर्ड इम्युनिटी बनने का दावा किया जा सकता है। पुरानी बीमारी डिप्थीरिया में हर्ड इम्युनिटी का आंकड़ा 75 प्रतिशत, पोलियो में 85 प्रतिशत और खसरा में करीब 95 प्रतिशत है।
4 पॉइंट : ऐसे समझें हर्ड इम्युनिटी का फंडा
हर्ड इम्युनिटी में हर्ड शब्द का मतलब झुंड से है और इम्युनिटी यानि बीमारियों से लड़ने की क्षमता। इस तरह हर्ड इम्युनिटी का मतलब हुआ कि एक पूरे झुंड या आबादी की बीमारियों से लड़ने की सामूहिक रोग प्रतिरोधकता पैदा हो जाना।
वैज्ञानिक सिद्धांत के मुताबिक, अगर कोई बीमारी किसी समूह के बड़े हिस्से में फैल जाती है तो इंसान की इम्युनिटी उस बीमारी से लड़ने में संक्रमित लोगों की मदद करती है। इस दौरान जो लोग बीमारी से लड़कर पूरी तरह ठीक हो जाते हैं, वो उस बीमारी से ‘इम्यून’ हो जाते हैं। यानी उनमें प्रतिरक्षा के गुण पैदा हो जाते हैं। इसके बाद झुंड के बीच मौजूद अन्य लोगों तक वायरस का पहुंचना बहुत मुश्किल होता है। एक सीमा के बाद इसका फैलाव रुक जाता है। इसे ही ‘हर्ड इम्यूनिटी’ कहा जा रहा है।
हर्ड इम्युनिटी महामारियों के इलाज का एक पुराना तरीका है। व्यवहारिक तौर पर इसमें बड़ी आबादी का नियमित वैक्सिनेशन होता है, जिससे लोगों के शरीर में प्रतिरक्षी एंटीबॉडीज बन जाती हैं। जैसा चेचक, खसरा और पोलियो के साथ हुआ। दुनियाभर में लोगों को इनकी वैक्सीन दी गई और ये रोग अब लगभग खत्म हो गए हैं।
वैज्ञानिकों का ही अनुमान है कि किसी देश की आबादी में कोविड-19 महामारी के खिलाफ हर्ड इम्युनिटी तभी विकसित हो सकती है, जब कोरोनावायरस उसकी करीब 60 प्रतिशत आबादी को संक्रमित कर चुका हो। वे मरीज अपने शरीर में उसके खिलाफ एंटीबॉडीज बनाकर और उससे लड़कर इम्यून हो गए हों।
CORONAVIRUS symptoms may be difficult to spot in its early stages, but may include fatigue, diarrhoea, and headaches. Scientists have now revealed the two "classic" signs of COVID-19 infection that you shouldn't be ignored. Do you have a high fever or new cough, and should consider self-isolating?
from Daily Express :: Health Feed https://ift.tt/2ZaBK2T
KATE MIDDLETON has been part of the Royal Family since 2011. She has formed good relationships with her in-laws during that time. A body language expert reveals why there is one royal she has a surprisingly close bond with.
from Daily Express :: Life Feed https://ift.tt/2VgpgWh
https://ift.tt/3dqGLte
CORONAVIRUS symptoms update: The novel coronavirus continues to baffle scientists and researchers alike. In recent studies, the link between a person's blood type and mortality has been discovered with one type being more at risk.
from Daily Express :: Health Feed https://ift.tt/3dtYXlD
WAITROSE supermarket is well known to be one of the pricer food shops in the UK. However a recent report has revealed that a basket at Tesco could be more expensive than at Waitrose.
from Daily Express :: Life Feed https://ift.tt/2VeVq4z
https://ift.tt/2A133nE